-
सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने डा. संजय को किया सम्मानित
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाजसेवा ने बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के विद्यापीठ ब्लाक में एआरपी पद पर चयनित डॉ संजय गुप्ता का मिंट हाउस नदेसर स्थित एक होटल में स्वागत किया। मिशन समाजसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी तथा राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने डा. संजय गुप्ता को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान करके सम्मान किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ने डा. संजय गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। वहीं राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने डॉ संजय को बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी में उत्तम कार्य करने हेतु शुभकामना देते हुये कहा कि आप अपने जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ते रहें और बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी के हित में उत्कृष्ट कार्य करके यूं ही आगे बढ़ते रहे, यही हमारी कामना है।
उक्त अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपक गुप्ता तथा करणी सेना के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने डॉ संजय गुप्ता को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम प्रदान किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। सम्मान समारोह में आराजी लाइन ब्लॉक से डॉ चंद्र प्रताप नारायण सिंह, प्रशांत मोहन गिरी, चोलापुर ब्लॉक से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह, शिव कुमार जायसवाल सहित तमाम अध्यापक मौजूद रहे।