अतुल राय
वाराणसी। थाना समाधान दिवस पर सारनाथ थाने में अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह ने जनसुनवाई किया। इस दौरान सारनाथ थाने में राजस्व से संबंधित 9 प्रार्थना पत्र मिला। एक प्रार्थना पत्र को राजस्व की टीम ने मौके पर ही निस्तारित कर दिया जबकि शेष अन्य के लिए संबंधित राजस्व कर्मी और पुलिसकर्मी के संयुक्त टीम को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह ने निर्देशित किया है। इस दौरान एसीपी सारनाथ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी और सारनाथ थाने के अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी भी मौजूद रहे।


















