गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। वन प्रभाग द्वारा के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम में मध्य जोन स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रेणु सिंह प्रभारी मुख्य वन संरक्षक मध्य क्षेत्र लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज सोनकर वन संरक्षक देवीपाटन वृत्त, समीर कुमार वन संरक्षक सरयू वृत्त अयोध्या मौजूद रहे।प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 रेणु सिंह ने प्रभागीय वनाधिकारी बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुलतानपुर, बहराइच, कतर्निया घाट एवं वन विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी की मौजूदगी में गुब्बारे छोड़कर किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि वन विभाग के खिलाड़ी प्रत्येक परिस्थिति में राजकीय कार्य करने के साथ खेलकूद में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
मध्य जोन खेलकूद प्रतियोगिता में सरयू वृत्त के अन्तर्गत बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानुपर, अमेठी, अम्बेडकरनगर एवं देवीपाटन वृत्त के अन्तर्गत गोण्डा, बहराइच एवं कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट, बैडमिन्टन, वालीबाल, रस्साकसी, शतरंज, कैरम, एथलेटिक्स, कबड्डी आदि प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया गया। क्रिकेट में देवीपाटन वृत्त विजेता, अयोध्या वृत्त उप विजेता तथा वालीबाल में अयोध्या वृत्त विजेता, देवीपाटन वृत्त उप विजेता रहा।
कैरम युगल पुरूष एकल में महेन्द्र कुमार उप क्षे0व0अ0 गोण्डा प्रथम, रवि शंकर प्रसाद उप क्षे0व0अ0अयोध्या द्वितीय तथा महिला एकल में अमिता श्रीवास्तव प्रथम,अल्पना पाण्डय द्वितीय स्थान पर रही। पुरूष युगल में वरूण प्रताप सिंह बाराबंकी प्रथम, रविशंकर प्रसाद प्रथम, महेन्द्र कुमार द्वितीय एवं रजत सक्सेना बाराबंकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक पुरूष में बाराबंकी से प्रशान्त कुमार ने प्रथम, दिनेश कुमार ने द्वितीय तथा महिला में अल्पना पाण्डेय ने प्रथम, अर्चना वैशवार ने द्वितीय, डिशकश थ्रो पुरूष में प्रशान्त कुमार ने द्वितीय एवं महिला में अर्चना वैसवार ने प्रथम व अल्पना पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।