अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला (बलरामपुर)। गैड़ास बुजुर्ग बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती को विशेष बनाने के लिए ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ने रसूलाबाद में महिलाओं को साड़ी वितरित किया। साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर महान समाज सुधारक विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और दार्शनिक थे। सामाजिक न्याय, समानता और दलितों के उत्थान के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हिंदू कोड बिल के माध्यम से उन्होंने हिंदू महिलाओं को संपत्ति, विवाह और तलाक में समान अधिकार देने की कोशिश की। वह स्वतंत्रता समानता और बंधुत्व हिमायती थे।
उनका मानना था कि जाति एक मानसिक अवस्था है, इसे नष्ट करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 14 अप्रैल को आयोजित होने वाले बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीण महिला व पुरुषों द्वारा एक विशाल रैली निकाली जाएगी जो उतरौला के फक्कड़ दास चौराहे पर स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण करेगी। कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए साड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्र, राजेश तिवारी, मुकेश तिवारी, राज, ॠषि, राहुल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।