एम. अहमद
गिलौला, श्रावस्ती। स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय भिठिया चिचड़ी में बुधवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। इस रैली में शिक्षक शिक्षिकाएं व काफी संख्या में बच्चे शामिल हुए। उक्त रैली विद्यालय से आरम्भ होकर रमवापुर, भिठिया व चिचड़ी आदि गांवों में पहुंची और वहां पर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करके बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में शामिल बच्चें नारे लगा रहे थे कि हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है। बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो। कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार। शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है। इस रैली में प्रधान शिक्षिका साफिया बेगम, नुसरत बानो, युमना शाह, नंदिता जायसवाल, संध्या मिश्रा, अमर सिंह, ममता रानी व संध्या रानी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षा मित्र आदि शामिल रहे।