मुकेश तिवारी
झांसी। राजकीय संग्रहालय झाॅसी एवं बुन्देलखण्ड साहित्य कला अकादमी झाॅसी के संयुक्त तत्वावधान में चितेरी कला की प्रदर्शनी एवं एक दिवसीय साहित्य संगीत कला की त्रिवेणी का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री हरगोविन्द्र कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर एसबीसी बैंक मुम्बई रहे। विशिष्ट अतिथि राजकीय संग्रहालय के उपनिदेशक डॉ मनोज गौतम, जाने माने कवि अमित शुक्ला बरेली, पूर्णिमा ढिल्लन नागपुर, वरिष्ठ साहित्यकार कनकलता कानपुर, प्रो. पंकज किशोर वीरवाल कवि, शशि चंद्रा उदयपुर, आशा हलधर पूर्व जिला न्यायाधीश भोपाल, शशि चंद्रा, डॉ. सुनीता ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी रहे। चित्रकला प्रदर्शनी के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान कलाकार तीन दिवसीय लोक चित्र कार्यशाला ष्चितेरीष् भारतीय योग संस्थान की महिलाओं द्वारा रचित लोक कला चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की संयोजक कुंती हरिराम ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उनका परिचय एवं कार्यक्रम के रूपरेखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. अजय गुप्ता ललित कला संस्थान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, जगदीश लाल, प्रवीण राजा बुंदेला का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर एस.पी. सिंह सत्यार्थी, अलख साहू, कार्यक्रम संयोजक कुन्ती हरिराम अध्यक्ष बुन्देलखण्ड साहित्य कला अकादमी के अलावा साहित्यकार डॉ रामशंकर भारती, पूर्व सीएमओ डॉ हरिराम, नरेश अग्रवाल, आरिफ शहडोली, दिनेश श्रीवास्तव, श्याम शरण नायक, ब्रम्हादीन बंधु, पवन कुशवाहा, रिपु सूदन, नामदेव साहित्यकार पत्रकार, जगदीश लाल, अलख साहू, शिवानी वर्मा सहित तमाम साहित्य, कला, संगीत प्रेमी मौजूद रहे।