हनुमान जन्मोत्सव पर भजन—संकीर्तन एवं शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु

  • बाबा घुइसरनाथ धाम समेत विविध स्थानों पर भण्डारों में भक्तों ने चखा प्रसाद

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। हनुमान जन्मोत्सव पर नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों में जगह—जगह महावीर संत हनुमंत लला का पूजन अर्चन एवं भव्य आरती उतारी गयी। भगवान के जन्मोत्सव पर भण्डारों में भी सुबह से देर शाम तक हनुमान भक्तों को प्रसाद ग्रहण करते देखा गया। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव एवं श्रीराम दरबार के दर्शन पूजन के साथ हनुमान जी महराज को मत्था टेका। बाबा धाम में सुंदर काण्ड सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर भजन एवं संकीर्तन का मनोहारी प्रस्तुतिकरण देखने को मिला।
प्रख्यात भजन गायिका महक अवस्थी, राजेश शुक्ल, रविशंकर मिश्र के भजन को सुनकर श्रद्धालु मंत्र—मुग्ध दिखे। वहीं रायबरेली के शिवशक्ति जागरण ग्रुप द्वारा भजन एवं भाव नृत्य पर जमकर तालियां बजी। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कलाकारों को सम्मानित किया।
अधिवक्ता अतुल मिश्र चंदन, शैलेन्द्र मिश्र, अतुल सिंह, अंकुर सिंह, उत्कर्ष सिंह, रोमित सिंह, आनन्द सिंह, शिवम सिंह, आलोक सिंह, गिरजाशंकर पाण्डेय, त्रिभु तिवारी ने श्रद्धालुओं को श्रीराम दरबार का चित्र भेंट किया। इस मौके पर डॉ. अमिताभ शुक्ल, लल्लन सिंह, केडी मिश्र, अखिलेश मिश्र, महेन्द्र सिंह, आशुतोष मिश्र, राजू पयासी, सोनू तिवारी, पंकज शुक्ल, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. अंजनी अमोघ, मनीष मिश्र, शुभम श्रीवास्तव, मोनू तिवारी आदि रहे।
इधर लालगंज बाजार में हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में भव्य हनुमान जी की शोभा यात्रा निकाली गयी। पुष्पवर्षा एवं श्रीरामलला व हनुमान जी महराज के जयघोष के साथ शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। श्री हनुमत निकेतन व घुइसरनाथ रोड से निकली शोभायात्रा का लालगंज प्रतापगढ़ व घुइसरनाथ रोड तथा कालाकांकर रोड के विभिन्न मंदिरों के सामने श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। हनुमान मंदिरों को फूलों की आकर्षक सज्जा में देख भक्त निहाल दिखे। बाबा घुइसरनाथ धाम समेत विभिन्न मंदिरों में निशान चढ़ाये गये।
शोभा यात्रा में चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, जय कौशल, ब्रजघोष ओझा, चंदन कौशल, रामचंद्र तिवारी, रवि कौशल, डीपी सिंह, शंकर लाल, राजेश मिश्र, जमुना तिवारी, मोहित कौशल, जटाशंकर पटवा, कृपाशंकर पटवा, शुभम जायसवाल, आर्यन पटवा, अनुज केसरवानी आदि शामिल रहे।
वहीं नगर में चौक पर पूर्व सभासद ज्ञानचंद्र मोदनवाल, डिग्री कालेज के सामने समाजसेवी केशव मिश्र व अनुराग उपाध्याय, सीएचसी परिसर में अधीक्षक डा0 अरविंद गुप्ता व समाजसेवी मोनू पाण्डेय, संगम चौराहे के समीप अनूप पाण्डेय, बालिका इण्टर कालेज के सामने डॉ. हरिमोहन जायसवाल तथा जंगली वीर बाबा धाम में राजकुमार सिंह, राहुल सिंह व सुनील सिंह, दिनेश सिंह, संजय सिंह, अरविन्द सिंह के संयोजन में आयोजित भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं तहसील परिसर में स्थित हनुमान जी के मंदिर में अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, महामंत्री सूर्यकांत निराला के संयोजन में हनुमान जी की भव्य आरती उतारी।

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur