-
देशी शराब की दुकान में किया हाथ साफ
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली देहात के सालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में रोकथाम नहीं लग पा रही है। इस बार बेखौफ चोरों ने सालपुर पुलिस चौकी के ठीक सामने पुलिस को चुनौती देते हुए देशी शराब की दुकान में पीछे की दीवाल को काटकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली देहात के विशुनपुर बेरिया निवासी बालक राम गुप्ता की सालपुर बाजार में पुलिस चौकी के ठीक सामने देशी शराब की दुकान है। बालक राम ने बताया कि सुबह दुकान के सेल्समैन को स्थानीय लोगों के बच्चों ने सूचना दी कि पीछे तुम्हारा गल्ले का रैक व कुछ कागजात बिखरे पड़े हैं। हम लोगों ने आकर देखा कि दुकान के अंदर पीछे की दीवाल चोरों तोड़ दिया गया है और अंदर किसी लोहे से गल्ले का रैक निकाल लिया गया है। कुछ शराब के पैकेट इधर-उधर पड़े हैं और दुकान के पीछे जाकर देखा तो कुछ दूरी पर गल्ले का रैक व उसमें रखे कुछ कागजात अगल-बगल बिखरे पड़े थे।
बालक राम गुप्ता का कहना है कि चोर 19270 रूपए नकद चुराकर ले गए हैं। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में भी एक संदिग्ध कैद हुए हैं। वहीं बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यहां के व्यापारी भी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि सालपुर चौकी क्षेत्र में पिछले चार महीने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी हैं,लेकिन पुलिस एक भी चोरी का अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। सालपुर चौकी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इधर 4-6 महीने में पुलिस चौकी क्षेत्र में दर्जनों चोरी के घटनाओं को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा प्रयास करने पर स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा शिकायती पत्र ले करके मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है जिससे लोग आहत हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा अभी तक इन चोरियों का खुलासा नहीं किया जा सका है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि सालपुर पुलिस चौकी के सामने देसी शराब की दुकान पर चोरी हुई है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह पूछे जाने पर की बीते चार महीने के अंदर सालपुर बाजार में कई चोरियां हो चुकी हैं जिसमें बाजार से ही एक मोटरसाइकिल भी गायब हुई थी जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया। इस पर उन्होंने बताया कि अभी कुछ लोगों को उठाया गया था। बाजार से ही इनवर्टर व पानी के मोटर चोरी की घटना की गई थी वह बरामद किया गया है। बाकी सामान को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। चौकी इंचार्ज छुट्टी पर हैं। शीघ्र ही इसका खुलासा किया जाएगा।