संदीप सिंह
प्रतापगढ़। कंधई क्षेत्र में शनिवार हनुमान जयंती का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। क्षेत्र के प्रमुख हनुमान मंदिरों समेत अन्य मंदिरों पर धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारी पूरी हो गई है। मंदिरों को फूलों, लाइटों और धार्मिक ध्वजों से सजाया गया है। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर साल्हीपुर ग्रामसभा के सम्भ्रांत ब्यक्ति सुरेश सिंह के निज निवास पर सुंदर कांड पाठ बहनुमान चालीसा का पाठ और भव्य आरती का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन कार्यक्रमों में भाग लिए जिसकी ब्यवस्था की जिम्मेदारी पत्रकार संदीप सिंह को सौंपी गई जिसका उन्होंने भली भांति निर्वहन भी किया। संदीप सिंह पत्रकार द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई थी।


















