-
किसानों से की सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं बेचने की अपील
राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने विकास खंड गौरीगंज अंतर्गत ग्राम बेहटा में जनपद में गेहूं की फसल का उत्पादन जानने को लेकर क्राप कटिंग कराई। इस दौरान उन्होंने ग्राम बेहटा में राजस्व एवं कृषि विभाग की टीम के साथ किसान भानु मौर्या के खेत पर पहुंच कर अपने सामने 43.03 स्क्वायर मीटर गेहूं की फसल की क्राप कटिंग कराई तथा उसका तौल भी कराया जो 10.12 किग्रा निकला जिसके अनुसार प्रति हेक्टेयर उपज 24.19 कुंतल है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए क्राप कटिंग आंकड़ों का अत्यधिक महत्व होता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने नजदीक के क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने हेतु किसानों से अपील भी किया। उन्होंने कहा कि सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर किसान भाई गेहूं बेंचे ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों से अपने खेतों में फसल अवशेषों को ना जलाने की भी अपील किया।


















