अजय पाण्डेय
जौनपुर। राष्ट्र, धर्म, संस्कृति, हिंदी, हिन्दू, हिंदुस्तान को भगवा ध्वज के नीचे एकत्रीकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी आयाम मिलकर कलयुग में भी साक्षात्कारी भगवान श्री हनुमान जी जो बलवान, वीर्यवान, बुद्धिमान और सभी के सहायक श्री हनुमंत बलवंत हनुमान स्वामी के जन्मोत्सव पर जनपद के अधिकांश जगह के मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर कांड, भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।इसके पश्चात संगठनात्मक चर्चा करते हुए श्री हनुमान चालीसा पाठ और हिन्दू शक्ति केंद्र को अधिक से अधिक बनाया जाए जिससे हम सभी सनातनियों में एकजुटता का भाव जग सके। हम सभी स्वयं में मजबूत हो और राष्ट्रहित, धर्महित के लिए सदैव तत्पर रहे जिससे समृद्ध हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू, सम्मानयुक्त हिन्दू के साथ सदैव हिन्दू ही आगे रहे।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के लक्ष्य एक लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र को पूरे भारत में चलाना है। इसी क्रम में श्री हनुमान मंदिर मुरादगंज, चौरा माता मंदिर नईगंज, श्री हनुमान मंदिर नईगंज, श्रीराम जानकी मठ गूलर घाट, श्रीराम मंदिर अहमद खा मंडी, श्री हनुमान मंदिर रामनगर भरसड़ा, त्रिलोचन महादेव मंदिर, श्री हनुमान मंदिर जलालपुर, शाहगंज, सोईथा सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न कराया गया। साथ ही सभी अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने संकल्प लिया कि जौनपुर में 100 से अधिक स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा पाठ केंद्र एवं हिन्दू शक्ति केंद्र स्थापित करेंगे।
राकेश श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष, कृष्ण कुमार उपाध्याय, आजाद शुक्ला, सीबी सिंह, सचिन श्रीवास्तव, पंकज, दिनेश, सुधीर कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, रामप्रीती मिश्र फलाहारी महाराज, पवन राय, प्रशांत अग्रहरि, इंद्र बहादुर सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने क्षेत्र में श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव मनाया गया।