विकास यादव
बक्शा, जौनपुर। कंपोजिट विद्यालय चकदौदहा के प्रांगण में ग्राम प्रधान जगदीश उपाध्याय की उपस्थिति में वार्षिकोत्सव, पुस्तक वितरण एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान द्वारा पुस्तक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा चौधरी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक सुबोध श्रीवास्तव, अवधेश यादव, नेहा सिंह, विजयनाथ यादव, पवन यादव, शिक्षात्र छाया पांडेय सहित तमाम अभिभावक उपस्थित रहे।