अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार सुबह 65 वर्षीय वृद्ध को सांड ने हमला करके घायल कर दिया जिससे शरीर में गंभीर चोट आ गई और करीब 11 टांके भी लगे। जानकारी के अनुसार भकुरा गांव के निवासी हरि लाल यादव अपने घर के समीप चारपाई पर बैठा हुआ था। इसी दौरान एक आक्रोशित सांड ने हमला कर दिया और हरी लाल के सिर और जांग में गंभीर चोट आ गई। साड़ को देखते ही आस—पास के लोग एकत्रित हो गए और किसी तरह से हरी लाल को साड़ के चंगुल से बचा लिया लेकिन साड़ का आतंक इतने पर नहीं रुक बेकाबू सांड ने गांव के लोगों को खदेड लिया। इसी बीच लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए साड़ को एक कमरे में ले घेरकर बंद कर दिया।
घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। उधर हरिलाल की हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने एक निजी चिकित्सक के पास इलाज के लिए भर्ती कराया जहां हरिलाल को 11 टांके लगाए गए। खंड विकास अधिकारी पवन प्रजापति ने बताया कि ग्रामीणों ने सांड को पकड़ा है। कल उसे गौशाला में भेज दिया जाएगा।