विकास यादव
शम्भूगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नागा बाबा की कुटी मझौली में हनुमान जयंती पर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया। हनुमान जी का दर्शन करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से शाम तक लगी रही। शाम को सुंदर कांड और प्रवचन का आयोजन हुआ। सुंदर कांड के पश्चात प्रवचन के दौरान मंदिर के अधिष्ठाता प्रधान पुजारी रामसकल गिरी महराज ने कहा कि वर के अनुसार हनुमान जी अजर अमर है। अतः इस कलयुग में हनुमान जी का दर्शन करने मात्र से ही सभी के हर कष्ट दूर हो जाते हैं। लल्लू पाण्डेय प्रधान द्वारा हनुमान जी को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया।
प्रसाद वितरण सुबह से लगातार चलता रहा।
इस अवसर पर रविशंकर पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, बाबुल नाथ पाण्डेय, विनय पाण्डेय, राजेश यादव, राम नरायन यादव, बालक दास, गुड्डू पाण्डेय सहित 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विपिन सिंह ने किया। अन्त में मंदिर के अधिष्ठाता रामसकल गिरी महराज ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य और सम्पन्नता की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।