जौनपुर। प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा डा० भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर जनपद न्यायालयों मे 14 अप्रैल दिन सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश के एवज में किसी माह के चतुर्थ शनिवार को न्यायालय कार्य दिवस किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उच्च न्यायालय के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में 14 अप्रैल को डा० भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिन पर इस जजशिप में (ग्राम न्यायालयों सहित) अवकाश घोषित किया जाता है। 14 अप्रैल को डा० भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिन के अवकाश घोषित किये जाने के एवज में इस जजशिप में समस्त न्यायालय (ग्राम न्यायालयों सहित) 24 मई (चतुर्थ शनिवार) को न्यायिक कार्य हेतु खुले रहेंगे।