बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलापों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कंधई के उ0नि0 रज्जन राव मय हमराह उ0नि0यू0टी0 शिवम सिंह, हेका सन्तोष कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश के दौरान कई धाराओं सहित अन्य मामलों फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा संबंधित वारण्टी अभियुक्त श्रीराम ओझा पुत्र इन्द्रराज ओझा निवासी रखहा थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।