एम. अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। मुख्यालय भिनगा मे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले, महान समाज सुधारक, नारी शिक्षा की अलख जगाने वाले, महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्मदिवस हरिश्चंद्र सैनी जी के नेतृत्व में नई बाजार भिनगा में (निकट सम्राट अशोक चौक) मनाया गया। जिसमें उपस्थित लोगों ने महात्मा यू ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके संघर्षों को याद किया तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उपस्थित वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक न्याय का अग्रदूत बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस मौके पर अभिषेक कुमार सैनी, राजू सैनी, सुरेश सैनी, आशुतोष आजाद, संतोष कुमार सैनी, आदित्य कुमार सैनी ,बाबूराम सैनी, आकाश सैनी, दीपक कुमार गौतम, हाकिम सिंह, बसंत कुमार, स्वामीदयाल, सुरेश कुमार व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।