जयशंकर दूबे
सुल्तानपुर। शहर कोतवाल नारदमुनि भी गए बल्दीराय एसएचओ बल्दीराय धीरज कुमार बनाए गए शहर कोतवाल। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने किया बड़ा बदलाव। एसएचओ करौंदीकला रहे उपेंद्र प्रताप सिंह अब अखंडनगर संभालेंगे। एसओ कूरेभार रहे शारदेंदु दूबे बनाए गए एसओ करौंदीकला एसएचओ अखंडनगर रहे श्यामसुन्दर बने कादीपुर कोतवाल एसएचओ चांदा रवीन्द्र सिंह अब हुए एसएचओ कूरेभार। कादीपुर कोतवाल रहे अशोक सिंह बने एसएचओ चांदा। दोस्तपुर थाना प्रभारी रहे पंडित त्रिपाठी अब एसएचओ शिवगढ़ हुए।शहर कोतवाल रहे नारदमुनि को अब एसएचओ बल्दीराय की जिम्मेदारी। अभी तक एसएचओ बल्दीराय रहे धीरज कुमार को बनाया गया शहर कोतवाल। जयसिंहपुर कोतवाल रहे अनिरुद्ध सिंह को दोस्तपुर की कमान मिली।