अब्दुल शाहिद
बहराइच। भाजपा योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अवध क्षेत्र अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो. नईम एवं जिलाध्यक्ष भाजपा बृजेश पांडेय के निर्देशानुसार जनता में योगी जी की योजनाओं को जन—जन तक पहुँचाने के लिए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार परविंदर सिंह सम्मी ने जिला महामंत्री मो दानिश के साथ जनसम्पर्क किया। परविंदर सिंह ने सिखों को बताया कि भाजपा की मोदी योगी सरकार में सिखों का सम्मान बढ़ा है। भाजपा सरकार में सिख गुरुओं का सम्मान सर्वोपरि इसी सम्मान में मोदी जी ने बांग्लादेश से श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी को ससम्मान भारत लाने के लिए सराहनीय कदम उठाया।
योगी जी द्वारा वीर बाल दिवस की शुरुआत की गयी। पंजाबी अकादमी द्वारा विभिन्न जिलों मे सिख गुरुओं का इतिहास के लिए कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। साथ ही योगी सरकार में सिखों के प्रति मुख्यमंत्री योगी जी का स्नेह प्रेम समर्पण इतना भाव से भरा है कि प्रत्येक वर्ष योगी जी द्वारा अपने आवास पर चार साहिबजादों की शहीदी पर विशेष कार्यक्रम कराया जाता है। समस्त गुरुद्वारों के लिए सड़कों की सही व्यवस्था और हाई मास्क भी लगवाए जा रहे।