-
एनडीए की तैयारी कर रही थी दिवंगत किशोरी
अश्वनी सैनी
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप मोड़ के समीप शनिवार दोपहर महोबा डिपो की बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में किशोरी की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने पिता पुत्री को इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बेटी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र के तात्या टोपे नगर मोहल्ला में किराए पर परिवार सहित रहते है। मूल रूप से रायबरेली जनपद के लक्ष्मिनिया का पुरवा थाना सरेनी के रहने वाले है। शनिवार दोपहर गोकरन यादव 17 वर्षीय अपनी बेटी खुशबू के साथ शनिवार दोपहर बेटी को सरकारी परीक्षा का पेपर दिलाने लखनऊ जा रहे थे। अभी वह कानपुर लखनऊ हाईवे स्थित दही थाना क्षेत्र के वर्कशॉप मोड़ के पास पहुंचे ही थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार महोबा डिपो की बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे पिता पुत्री दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने खुशबू यादव को मृत घोषित कर दिया।
पिता ने बताया कि बेटी का रविवार को सीडीएस का पेपर होना था। आज अपने रिश्तेदार के यहां रुकते रविवार को पेपर देकर शाम तक वापस कानपुर आना था। बहन की मौत से इकलौता भाई पंकज मां बीना रो रोकर आहत होते रहे। पिता कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे को अंजाम देने वाली बस को पकड़ लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।


















