अमित त्रिवेदी
हरदोई। बीती रात तेज आंधी ने आधे शहर की विद्युत आपूर्ति की बाधित। शहर के ज़िन्दपीर चौराहे से ले डीएम चौराहे तक खड़े पेड़ों को हुआ ज्यादा नुक्सान तो बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिससे अभी तक विद्युत आपूर्ति नहीं बहाल हो सकी है। कोयल बाग कालोनी में भी रास्तों पर पेड़ों की शाखाएं टूटकर गिरने से रास्ता बाधित हैं।