-
प्रवक्ता समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज
अजय जायसवाल
गोरखपुर। गुलरिया थाना क्षेत्र के खुटहन में बकरी चराने के विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर गुलरिहा पुलिस ने एक रिटायर्ड प्रवक्ता समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के खुटहन खास टोला चौरहिया निवासिनी नीलम का आरोप है कि गांव के रहने वाले मंटू, सत्यपाल व विश्वनाथ बकरी चराने को लेकर गाली गुप्ता दे रहे थे। मना करने पर लात मुका से मारने पीटने लगे, पिता शेषनाथ व भाई ब्यास छुड़ाने आए तो इनको भी मारा पीटा गया। वहीं गांव के रहने वाले सेवानिवृत प्रवक्ता विश्वनाथ गौतम का आरोप है कि पड़ोस के रहने वाले शेषनाथ, व्यास, गंगा, नीलम, चकहिया व जयहिंद की बकरी लिप्टिस के पौधे को खा रही थी। भतीजे सत्यपाल ने मना किया तो उक्त सभी जाति सूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे।