संदीप सिंह
प्रतापगढ़। नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह सरकार के नियम और कानून के भय से बेखौफ कबाड़ी द्वारा विद्यालय के नाम पर खाली पड़ी जमीन पर अपना व्यवसाय फैलाया गया है। कटरा गुलाब सिंह पोस्ट ऑफिस के बगल में वाहनों को कबाड़ में काटा जा रहा है। पोस्ट ऑफिस के बगल कटरा गुलाब सिंह चौकी से महज कुछ दूरी पर कबाड़ की दुकानों में मोटरसाइकिल, चौपहिया वाहनों को काटकर उनका वजूद मिटाया जाता है। चर्चा है कि वाहनों को काटने वाले लोग न इससे पहले पुलिस को सूचना देते हैं और न ही परिवहन विभाग से किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेते हैं जबकि दुपहिया व चौपहिया वाहन को कबाड़ में नष्ट करने से पहले वाहन का पंजीयन निरस्त करवाना होता है। एआरटीओ कार्यालय से इसकी अनुमति लेनी होती है। इसके बाद स्क्रैप डीलर को अपने लेटर हेड पर वाहन की जानकारी देनी होती है। साथ ही वाहन स्वामी द्वारा एक एफिडेविट के साथ वाहन का चेचिस नंबर का टुकड़ा परिवहन विभाग के कार्यालय में जमा करवाना होता है, यह प्रक्रिया नीलामी के वाहनों व निजी वाहनों के लिए एक समान होती है।