जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाजसेवा ने वीरेंद्र सिंह को युवा राष्ट्रीय करणी सेना के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत किया गया। मिशन समाज सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी तथा राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश ने वीरेंद्र जी को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया। साथ ही मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। इस दौरान राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश, लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, एआरपी डा. संजय गुप्ता ने वीरेंद्र जी को माल्यार्पण करते हुये अंगवस्त्रम प्रदान किया। इस अवसर पर आराजी लाइन ब्लॉक से डॉ चंद्र प्रताप नारायण सिंह, प्रशांत मोहन गिरी, चोलापुर ब्लॉक से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सिंह, शिव कुमार जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।