अश्वनी सैनी
उन्नाव। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को लखनऊ निवासी अमित चौहान ने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया। लाइफ सेवर्स के अनुराग सिंह राठौर ने कहा कि रक्तदान महादान होता है जिससे एक मनुष्य दूसरे मनुष्य को रक्त देकर उसकी जान की रक्षा कर सकता है। हनुमान जी को संकट हरने वाला कहा जाता है, इसलिए रक्तदानी भी अपने खून का दान करके किसी के प्राणों पर आए हुए संकट को टालने की क्षमता रखता है। लाल रंग हनुमान जी का अतिप्रिय रंग है, अपने शरीर में मौजूद लाल रंग के रक्त को दान करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और रक्तदानी को अद्भुत शक्ति और सुडौल शरीर प्रदान करते है।
रक्तदाता अमित चौहान को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वेद प्रकाश साहू, निर्मेश पटेल, सोनी देवी, अजय कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।