एम. अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा चलाए गए अभियान में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दुबे थाना इकौना जनपद श्रावस्ती के नेतृत्व में मय हमराह टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु. में वांछित अभियुक्त रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभरिया पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच को गोदहना बेलभरिया पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच से गिरफ्तार किया गया। घटना दिनांक 07.11.2024 की है थाना क्षेत्र के कस्बा इकौना के दद्दू ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोडकर दुकान के अन्दर अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की गई जहां पर दुकान के अन्दर लगे सीसीटीवी फुटेज में 4 चोरों द्वारा दुकान के अन्दर चोरी करते हुए पाया गया जिसके आधार पर वादी मुकदमा सहिल सिद्दीकी पुत्र अली जहीर निवासी ग्राम जुगरू पुरवा इकौना देहात थाना इकौना जनपद श्रावस्ती की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर 04 अज्ञात लोगों पर मु. पंजीकृत हुआ था।
विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण रामनाथ पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी दिवानपुरवा थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच, राजेन्द्र पुत्र बच्चाराम निवासी सलेमपुर थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती, शिवकुमार पुत्र बुधराम चौहान निवासी सीताराम नगर पो. गंगवल थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच, राजेश पुत्र जवाहिर निवासी बबया थाना पयागपुर जनपद बहराइच, रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र संतोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभारी पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच का नाम प्रकाश में आया। उक्त अभियोग में संबंधित 04 अन्य अभियुक्तों की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है। अभियुक्त रमेश तिवारी उर्फ महाराज पुत्र संतोष तिवारी निवासी गोदहना बेलभारी पोस्ट विशुनापुर थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच जो वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी कर न्यायालय रवाना किया गया।