रविन्द्र चौधरी
उरई (जालौन)। नगर पालिका में कुछ ईओ के कुछ चहेते ठेकदार बड़ा कमीशन देकर खुलेआम मानक विहीन कार्य करा रहे और अधिकारी उनकी इन करतूतों नज़रअंदाज करते चले आ रहे। कैसे होगा शहर का विकास ज़ब ईओ खा रहे मलाई। वेहिसाब नगर पालिका पिछले साल से लगातार होते चले आ रहे मानकविहीन कार्यों का कई बार किया। डीएम ने निरीक्षण खामिया पाने पर दिए जाँच के आदेश कार्यवाही के नाम पर मामला टाय टाय फिस्स को देखकर कर हुए ईओ राम अंचल कुरील के हौंसले बुलंद खुलेआम टेंडरों ले रहे 25-25 प्रतिशत कमीशन ठेकेदार कर खुले आम करा रहे डंके की चोट पर मानकविहीन कार्य। गौरतलब हो कि एक माह पूर्व प्रदेश के राज पाल का जनपद जालौन के एनएच से निकलना हो रहा था तभी एनएच के फ्लाबर डिवाइडर सुंदर बनाने के लिए शहर के मेडिकल कालेज से कुछ दुरी पर प्रशासन द्वारा पुताई कराई गयी थी लेकिन उसी के आड़ में पालिका ईओ के चहेते ठेकदार को मेडिकल कालेज से ग्राम रंगोली मार्ग तक ठेका दे दिया जिसकी अब एक माह बाद अब मानकविहीन पुताई हो रही है।
9.90 लाख हजार का हुआ टेण्डर
उरई (जालौन)। एनएच फ्लाबर डिवाइडर और रंग—रोगन के नाम 9 लाख 90 हजार हुआ ठेकदार अजय गुप्ता के नाम टेंडर। ठेकेदार ईओ के कहने पर मानकविहीन कार्य करा रहा।
कैसे होगा शहर में विकास, जब सारी मलाई खा रहे ईओ साहब
उरई (जालौन)। नगर पालिका के विकास कार्य अब चिल्ला कर बोल रहे कि मैं हूं पालिका का विकास कैसे होगा शहर का अच्छा विकास ज़ब सारी मलाई खा रहे ईओ साहब।
राज्यमंत्री भी कर चुके विकास कार्यों कि वाहवाही
कुछ दिनों पूर्व जनपद के दौरे पर आये राज्यमंत्री संजय गगवार ने प्रदेश सरकार की 8 साल कि गिनती थीं उपलब्धियां। उसके बाद भी पालिका में पालिका में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रही है।