अश्वनी सैनी
उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के हफीजाबाद गांव में रविवार सुबह सड़क हादसे में छह से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हाफिजाबाद गांव के पास हुआ, जब एक निजी यात्री बस सवारियों को उतार रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस हाफिजाबाद गांव के पास यात्रियों को उतारने के लिए रुकी थी। तभी पीछे से आए एक बेकाबू डंपर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री घायल हो गए।
बस से उतर रही एक बुजुर्ग महिला को गंभीर चोट आई है, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में संदीप पाल, शिवम और सूफियान शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने घायलों को तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में डंपर चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
घटना के बाद यात्रियों और बस संचालक के बीच बातचीत में यह तय हुआ कि जिन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, उनके इलाज का खर्च बस संचालक उठाएगा। पुलिस ने बताया कि इस बात पर सहमति बन गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।