Home UTTAR-PRADESH हरेकृष्णा मेहरोत्रा की पुण्यतिथि पर नि’शुल्क मेगा मेडिकल शिविर आयोजित

एनके मिश्रा
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी। हरेकृष्णा मेहरोत्रा (कल्लू सेठ) की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप अस्थल मंदिर में आयोजित किया गया। मेगा कैंप विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क उपचार के साथ दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गई। आयोजक प्रवीण मेहरोत्रा ने बताया कि मैं पूर्व में भी पिता जी की स्मृति में पुण्यतिथि सेवा के रूप में मनाता चला रहा हूं। मेरा लक्ष्य है कि जब तक मैं रहूं, हर जरूरतमंद के मैं काम आ सकूं। मेरा प्रयास निरंतर बेहतर व्यवस्थाओं के साथ मेडिकल कैंप होता रहे। नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैंप में डॉ अनूप अग्रवाल (एमडी), डा. शुची शुद (स्किन हेअर एलर्जी रोग विशेषज्ञ), डॉ तरुण अग्रवाल (एमडी), डॉ प्रशांत महेरोत्रा डेंटल सर्जन (एमडीएस) चिकित्सा के विशेषज्ञ शामिल रहे। मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और दवाई दी गई। कैंप में लगभग 350 मरीजों ने डॉक्टर को दिखाया। साथ ही मोहम्मदी की प्रिंस पैथोलॉजी द्वारा नि:शुल्क बीपी व शुगर की जांच की गई। इस अवसर पर अंग्रेज सिंह, परमजीत सिंह, राघवेंद्र, अरुण वर्मा, विवेक गुप्ता, विजय कटियार, अंकित, सुबोध अवस्थी, शिवम भदोरिया, नितिन, योगेश, सुधीर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


















