रूपा गोयल
नरैनी, बांदा। चोरी की गई बकरिया मांगने पर दबंग युवक ने जान से मारने की धमकी दे रहा है। भय ग्रस्त पीड़ित कोतवाली पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगा कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के हडहा गांव निवासी वारिश खान पुत्र सादिक खान ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि बीते सप्ताह दरवाजे के बाहर बंधी तीन बकरिया चोरी हो गई। कई दिनों बाद पता चला कि चोरी गई बकरिया अंधू पुत्र बिल्ला और मजहर पुत्र लियाकत अपने घर में बांधे हुए है।मांगने पर बताया कि ये सभी बकरिया हडहा गांव निवासी हलीम पुत्र चुनुवाद से खरीदी थी।बकरिया मांगने पर आरोपी लगातार जान माल की धमकियां देकर गाली गलौच कर रहा है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर जान माल की सुरक्षा गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।