सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। सिकरारा गांव निवासी अरूणांचल प्रदेश में तैनात सेना के एक जवान का रविवार को हार्ट अटैक से मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। पिता के फोन पर सूचना मिली कि पार्थिव शरीर मंगलवार तक घर पहुंचेगा।
सिकरारा ग्राम निवासी लाल बहादुर यादव के दो पुत्रों में छोटा बेटा सौरभ यादव (33) अरूणांचल प्रदेश में सेना में तैनात था। परिजनों की माने तो वह मेडिकल विभाग में था। दिन में लगभग बारह बजे पत्नी रेनू यादव के मोबाइल पर सूचना आई तो वह समझ नहीं पा रही थी तो उसने मोबाइल सौरभ के पिता को सौंप दिया।
लाल बहादुर ने बताया कि उनको फोन से सूचना दिया गया कि आप के बेटे सौरभ को हार्ट अटैक आया हम लोग अस्पताल ले गए जहां उनका निधन हो गया। सूचना पाते ही वे बेसुध हो गए। परिजनों को सूचना दिया। पुनः फोन से सूचना सही पाए जाने पर स्वजनों में रोना शुरू कर दिया। धीरे धीरे सूचना पाकर घर पर आप पास के गांव के लोगो के साथ रिश्तेदारों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी।
लगभग साढ़े चार बजे उनके पिता के मोबाइल पर पुनः फोन आया कि हम मंगलवार तक पार्थिव शरीर लेकर पहुंचेंगे। परिजनों ने बताया कि वर्ष 2013 में सौरभ सेना में भर्ती हुआ था। एक साल बाद उनके जीवन में पत्नी के रूप में रेनू यादव आई। फिर दो बच्चे पुत्र हर्षित (7) व पुत्री अंशिका (5) भी उन दोनों के जीवन में आई। भाई संजय यादव जो अपना खुद का ट्रक चलाता है। वह आगरा था। सूचना पाकर वह भी घर के लिए रवाना हो गए है।