Home JAUNPUR Jaunpur News: भारी विरोध के बाद पुलिस ने हटवाई अम्बेडकर प्रतिमा
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नटौली गांव स्थित अहियापुर दलित बस्ती में पखवाड़ा पूर्व बिना किसी अनुमति के स्थापित की गई बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस ने हटवा दिया। इसके लिए पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को मौके से हिरासत में लेकर जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार उक्त निवासी पिंटू गौतम आदि विगत तीन वर्षों से प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रमिशन की मांग की थी। प्रमिशन न मिलने के बाद भी पखवाड़ा पूर्व बस्ती में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दिए। सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधिवत कार्यक्रम की रुपरेखा भी तय कर ली गई। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह, तहसीलदार अभिषेक सिंह को महिलाओं के भारी विरोध का सामान करना पड़ा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान, थाना अध्यक्ष खेतासराय समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंची। आयोजकों ने बताया कि प्रमिशन की कार्यवाही चल रही है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा मौखिक रूप से प्रतिमा स्थापित करने और बाद में परमिशन दिलाने के आश्वासन पर मूर्ति स्थापित की गई है लेकिन प्रशासन ने बिना प्रमिशन के लगी मूर्ति को हटवाते हुए अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन भारी विरोध के कारण बस्ती के कुछ मानिन्द लोगों की सुपुर्दगी में देते हुए परमिशन मिलने के बाद ही स्थापना करने की हिदायत दी।


















