आरएल पाण्डेय
लखनऊ। पंजाब नैशनल बैंक ने अपना 131वां स्थापना दिवस मनाया। विभूति खण्ड गोमती नगर स्थित पीएनबी के अंचल कार्यालय लखनऊ में स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। समारोह में लखनऊ अंचल के अंचल प्रबन्धक मृत्युंजय, उप अंचल प्रबन्धक सै.अ.हु. काजमी, मंडल प्रमुख-लखनऊ राजकुमार सिंह के साथ बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी, अन्य स्टाफ सदस्य व सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
समारोह में सर्वप्रथम पीएनबी के संस्थापक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्पहार व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। अंचल प्रबन्धक मृत्युंजय ने बताया कि बैंक द्वारा स्थापना दिवस, पूरे सप्ताह यानी 7 से 12 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सभी शाखाओं की साफ -सफाई व सजावट, मंडलों में कार्मिकों व ग्राहकों हेतु रक्तदान/स्वास्थ्य जागरूकता शिविर/चिकित्सा जाँच शिविर, शाखाओं में ग्राहकों/आमजन को डिजिटल/वित्तीय साक्षारता कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम और ग्राहकों के शिकायतों के निवारण हेतु विशेष ग्राहक बैठक आयोजित कर बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। अंत में सम्मानित ग्राहकों का आभार व्यक्त कर स्थापना दिवस मनाया गया।
बैठक में बैंक की कॉर्पोरेट फिल्म भी दिखाई गयी जहां ग्राहकों ने भी शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्गार व्यक्त किये। अंचल प्रबन्धक ने बताया कि “साइबर जागरूकता अभियान” के तहत बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा साइबर अपराध/धोखाधड़ी के प्रति आम नागरिकों के जागरूकता हेतु पैदल मार्च (वाकथान) किया गया और आम जनता/ग्राहकों को साइबर अपराध/धोखाधड़ी से बचाव एवं रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गयी।
अपराह्न में अंचल प्रबन्धक व उप अंचल प्रबन्धक ने केक काटकर एवं स्टाफ सदस्यों व उनके परिवार द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन कर स्थापना दिवस भव्यता एवं हर्षौल्लास के साथ मनाया जहां उच्चाधिकारियों सहित अन्य स्टाफ सदस्यगण, सेवानिवृत्त स्टाफ सदस्य एवं सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।