रूपा गोयल
बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तार हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट के में वांछित चल रहे अभियुक्त शरीफ खान पुत्र बाबू खान को ग्राम घटरा जनपद छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शरीफ खान पुत्र बाबू खान निवासी घटरा थाना गौरिहार जिला छतरपुर मध्य प्रदेश है।