-
उपहार प्रदान कर आकाश वर्मा, अपर्णा सिंह व उर्वशी कौर ने दिया आशीर्वाद
अश्वनी सैनी
उन्नाव। युवती के विवाह में अच्छा मेकअप और उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। शहर के रामलीला मैदान में सदर विधायक द्वारा कराये जा रहे चार अनाथ युवतियों के विवाह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवाह में युवतियों के मेकअप की पूरी जिम्मेदारी सिस्टर्स मेक ओवर सैलून एंड अकादमी ने उठाई है। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे हिस्सा लेने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला मंत्री- सैलून स्वामी आकाश वर्मा व प्रोफेशनल हेयर ड्रेसर-मेक अप आर्टिस्ट अपर्णा सिंह एवं उर्वशी कौर ने चारों अनाथ युवतियों का सुंदर मेकअप कर उपहार व आशीर्वाद प्रदान किया। आकाश वर्मा व अपर्णा सिंह ने बताया कि उनका सैलून शहर के स्टेशन रोड स्थित तुलसी प्लाजा में स्थित है जहां निर्धन युवतियों को लगातार ऐसी सेवाएं दी जाती है। उन्होंने बताया कि चार अनाथ बेटियों का विवाह कराने का बीड़ा सदर विधायक पंकज गुप्ता, उनकी पत्नी डायरेक्टर रश्मि गुप्ता बेटे प्रखर गुप्ता ने उठाया है। उन्होंने रामलीला मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करके बेटियों की शादी कराई है। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष/भाजपा नेता विमल द्विवेदी, अजय त्रिवेदी, गोपाल अवस्थी, राजू अवस्थी राजेपुर प्रधान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


















