एम. अहमद
श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना मल्हीपुर क्षेत्र अंतर्गत परसा डेहरिया में पुलिस चौकी परसा डेहरिया के निर्माण हेतु आवंटित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाना को. भिनगा क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन पुलिस चौकी चहलवा का भी निरीक्षण किया गया। वहां पर हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान चौकी निर्माण की व्यवहारिकता, रणनीतिक स्थिति तथा क्षेत्रीय पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए जाने की संभावनाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, थाना प्रभारी को. भिनगा/थाना मल्हीपुर उपस्थित रहे।