Home JAUNPUR Jaunpur News: शाहगंज में छात्र—छात्राओं को मिला सीपीआर का प्रशिक्षण
-
डॉ सुनील बोले- इसे सभी को सीखना चाहिए, जरूरत पर बचा सकते हैं जान
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में छात्र—छात्राओं को सीपीआर देने की तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर जेसी विंग ने पब्लिक इंटर कॉलेज में इस सत्र का आयोजन किया। सत्र में डा. सुनील दुबे ने बताया कि सही समय पर सीपीआर देकर मरीज को मौत के मुंह से निकाला जा सकता है।
सीपीआर प्रशिक्षण सत्र में डा. सुनील दुबे और आरके कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ जेएस कुट्टी ने छात्रों को डमी के जरिए सीपीआर देने की तकनीक बताई। छात्रों को बताया कि कोई दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी होने पर सबसे पहले हेल्थ सपोर्ट या एंबुलेंस को कॉल करें। उसके बाद मरीज को देखें। हर्टबीट और सांस रुकी हो तो सीपीआर देते रहें। सीपीआर देने की प्रक्रिया हेल्थ सपोर्ट आने तक जारी रखे। डॉ दुबे ने कहा कि सीपीआर की जानकारी नहीं होने की वजह से हर साल हजारों लोगों की असमय मौत हो जाती है। सभी स्कूलों कॉलेजों में इसका प्रशिक्षण दिया जाय, ताकि आकस्मिक परिस्थिति में सामान्य लोग भी जरूरतमंद को सीपीआर देकर उसकी जान बचा सकें।
इसी क्रम में जेजे चेयरमैन रौनक मोदनवाल ने आगे भी ऐसे प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आशीष मौर्य, पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, देवी प्रसाद चौरसिया, आदित्य गुप्ता, रोहित गुप्ता, आयुष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद थे।


















