रूपा गोयल
बबेरू, बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के तहसील के पीछे के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बबेरू तहसील के पीछे के रहने वाले रितेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव उम्र करीब 20 वर्ष यह शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि अपने घर में विद्युत तार के सहारे छल्ले में फांसकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जब रविवार की सुबह बजे परिजनों ने देखा तो कोहराम पहुंच गया। वहीं परिजनों के द्वारा बबेरू कोतवाली पुलिस को सूचना दिया, सूचना मिलते ही बबेरू कोतवाली पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है।
उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस घटना को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। जानकारी के मुताबिक मृतक दो भाई और एक बहन में छोटा है मां कमला देवी शिक्षा मित्र है इस घटना को देखते हुए पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।