Jaunpur News चौरा माता मन्दिर में विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
बिपिन सैनी जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम स्थित रामदासपुर नेवादा में चौरा माता मन्दिर में वार्षिक विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ। सायं काल से शुरू हुआ भंडारा देर रात्रि तक चलता रहा। रामदापुर नेवादा, महंगुपुर, लखनपुर, विशेषरपुर आदि क्षेत्रों से लोग प्रसाद ग्रहण करने भण्डारा में पहुँचते रहे।
भण्डारा से पूर्व चौरा माता मन्दिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हुआ। मन्दिर जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य में चौथा विशाल भण्डारा लोगों के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शम्भूनाथ गुप्ता, मोहित जायसवाल, शुभम गुप्ता आदि का सहयोग रहा।