-
सामाजिक समरसता का दिया गया संदेश
-
पुष्प वर्षा और जलपान से हुआ स्वागत
रविन्द्र चौधरी
उरई, जालौन। बोधिसत्व परम पूज्य डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को नगर में भव्य शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बहुजन महानायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति एवं बहुजन नायक जन्मोत्सव आयोजन संयुक्त समिति, उरई के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में देर शाम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्ध वंदना से किया गया। इसके पश्चात नगर में शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो अपराह्न 3 बजे रामनगर, कांशीराम कॉलोनी, राजेंद्र नगर, इंद्रानगर, बघौरा चुरखी रोड, करमेर रोड गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्थानों से आरंभ होकर 4 बजे अंबेडकर चौराहा पहुंची। यहां से शोभायात्रा दलगंज चौराहा, बजरिया, घंटाघर, भगत सिंह चौराहा होते हुए जीआईसी ग्राउंड पहुंची, जहां समापन हुआ। शोभायात्रा में सजीव झांकियां, डीजे की धुन पर थिरकते युवक-युवतियां, महिलाएं और बच्चों ने जय भीम नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। बजरिया में मुस्लिम भाइयों के द्वारा पुष्प वर्षा व जलपान की व्यवस्था की गई व भगत सिंह चौराहा पर रेड क्रॉस समिति के द्वारा पुष्पवर्षा व जलपान की व्यवस्था की गई थी, जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बहुजन मिशन की प्रसिद्ध गायिका बबली बौद्ध (भिंड) ने गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भीम गीत, व भाषण दिए गये है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. मुनेश कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय ने संबोधित करते हुए कहा कि हम आज उस महामानव की जयंती मना रहे हैं जिनकी सोच, संघर्ष और समर्पण ने भारत को नई दिशा दी। बाबा साहब संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और मानव अधिकारों के सच्चे प्रहरी थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. एमपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष एबीएसएस बहुजन मिशन ने कहा कि बाबा साहब का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने सिखाया कि अगर इरादे मजबूत हों तो कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है। उनका ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ मंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शत्रुघ्न सिंह राजपूत ने की। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और समानता को स्थापित करना चाहिए।
संचालन भूपेंद्र दोहरे एवं दीपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। समिति द्वारा मुख्य अतिथियों, पत्रकारों व आगंतुकों का पंचशील की पाटिका व बैज लगाकर स्वागत किया गया। साथ ही, बाबा साहब का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। रात्रि में भीम भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, रामशरण जाटव, श्याम सुंदर सिंह, अतुल अहिरवार, अमरजू लाल गौतम, नगर पालिका उरई प्रतिनिधि विजय चौधरी, अशोक राठौर, धीरेन्द्र चौधरी, संजय गौतम, डॉ. ब्रजेश जाटव, राजू अहिरवार सांसद प्रतिनिधि, सुशील चौधरी, समिति के सदस्य में राम अवतार सिंह दादा महेंद्र कुमार दोहरे, प्रवेन्द्र पाल सिंह, रमाकांत दोहरे, देवेंद्र जाटव, भगवती शरण पांचाल, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ. पुनीत भारती, विजय रत्न, कामल सिंह, संत कुमार, गजेंद्र गौतम, अवदेश गौतम, नरेश गौतम, सुशील राजपूत, मोहित भाटिया, नाथूराम बौद्ध, डॉ. श्रद्धा चौरसिया, किशन बाबू, उमेश चंद्र सिंह, हरिओम प्रजापति, दीपेंद्र सिंह गौतम, दीपक गौतम, चंद्रशेखर, विपिन भारती, दीपक कुमार गौतम, सत्येंद्र सिंह सोनू, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद कुमार एडवोकेट, महेंद्र सिंह, सुलेखा सिंह, पूजा गोयल, बबीता खाबरी, ऋचा आनंद, आरती गौतम, सुषमा वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


















