मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र के आईडीटीआर मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे दो मासूम सहित पति-पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। आनन फानन सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जहां पर महिला की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दरअसल पूरा मामला थाना क्षेत्र के आईडीटीआर मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पास का है जहां पर बाइक से आ रहे राममिलन पुत्र गुरु चरण व उनकी पत्नी आरती साथ में दो मासूम बच्चे कार्तिक 3 साल और रौनक 8 साल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य के पहुंचाया गया जहां पर डॉ. ने प्राथमिक उपचार करने के बाद आरती की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष आदर्श सिंह ने बताया है कि थोड़ा खांसी की सूचना मिली है। सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।