
रूपा गोयल
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा में भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पावन अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा हुआ। प्रभारी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा. धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत किया गया। डा. धर्मेन्द्र ने स्वागत भाषण करते हुए विषयप्रवर्तन विषय-भारत रत्न डा. अंबेडकर के जीवन जीवन दर्शन की प्रासंगिता पर अपना विचार प्रकट किया। प्रो. एसके सिंह, कुलसचिव ने अपने सम्बोधन में उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को सामाजिक समरसता, संवैधानिक मूल्यों और समानता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। छात्रों की तरफ से प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के तृतीय चरण के प्रतिभागी ने भी अपना विचार साझा किया। शोध छात्र कल्याण सिह ने डा. आम्बेडकर के मूल्यों का विश्लेष्णात्मक विचार प्रस्तुत किया। इसी क्रम में डा. अरूण कुमार एवं डा. अमित कन्नौजिया ने डा. अंबेडकर के संघषों को याद करते हुए सार्थक मूल्यों को धारण करने पर बल दिया। कार्यक्रम की संचालिका डा. पूनम पाण्डेय, सहायक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने विचारों को सार्थक स्वरूप प्रदान करने के औचित्य व आवश्यकता पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन डा. श्याम सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, बाँदा द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, आयोजकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. पूनम पाण्डेय सहायक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। इस अवसर पर डा. एके श्रीवास्तव, डा. अरूण कुमार, डा. ओम प्रकाश, डा. अमित कन्नौजिया, डा. जेके तिवारी आदि उपस्थित रहे।


















