एम. अहमद
श्रावस्ती। अमरेंद्र कुमार वरुण, कमांडेंट, 62 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, भिनगा के दिशा निर्देशन में ग्राम ककरदरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ई-समवाय ककरदरी के प्रभारी केएच नाबाचन्द्र सिंह, सहायक कमांडेंट की निगरानी में किया गया। कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक चन्दन सिंह राठौर द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया तथा उन्हें नशामुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक व आर्थिक नुकसानों की जानकारी दी गई तथा उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया। ग्रामीणों ने भी नशा मुक्त भारत की दिशा में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान अन्य जवान व ग्रामीण उपस्थित रहे।