बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर की मनाई गई जयन्ती

मुकेश तिवारी
झांसी। स्वतंत्रता के अमृत काल में जिला एकीकृत समिति द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, अध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान हरगोविंद कुशवाहा, अध्यक्ष बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल संजय पटवारी एवं एडीएम प्रशासन अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर के संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, नागरिक कर्तव्यों पर व्याख्यानमाला सहित अन्य कार्यक्रमों का हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की थीम पर गरिमापूर्ण एवं उत्सव के रूप में समारोह पूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि देश के सभी लोग उनके द्वारा बनाए गए संविधान का अनुसरण कर रहे हैं और सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाओं को संचालित करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने शोषित, कमजोर वर्ग, वंचित, दलित, आर्थिक रूप से कमजोर एवं महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया और शिक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया।एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का भारत निर्माण, संविधान निर्माण में बहुत ही योगदान है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर हमेशा महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने के पक्षधर थे। इस अवसर पर अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान हरगोविंद कुशवाहा ने बाबा साहब भीमराव रामजी आम्बेडकर जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि संविधान में अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है, उसका निर्वहन हम सबको करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष बुन्देलखंड व्यापार मंडल संजय पटवारी, वरिष्ठ समाजसेवी मोहन नेपाली एंव डॉ. नीति शास्त्री, प्रगति शर्मा ने काव्य पाठ, विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीति शास्त्री ने किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार ब्रजमोहन अम्बेड, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, नेहरू युवा केंद्र समन्वयक विशाल सिंह, प्रोबशन अधिकारी, डीएसटीओ बीएसए मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त सभागार में अपर आयुक्त न्याय की अध्यक्षता में एवं कलेक्ट्रेट सभागार, सूचना कार्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय व अन्य शासकीय कार्यालयों में भारतरत्न डा. अम्बेडकर की जयंती मनायी गयी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS