मो. इरशाद
बहराइच। नानपारा नगर में बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती पर सभी धर्म के लोगों ने सड़कों गलियों गांवों में जुलूस निकाला। पतरहिया, बल्दीराम पुरवा, ककरी कोटवा, नानपारा, आदि जगहों से लोग जुलूस में निकलकर जयंती मनाया के लिए आए और कई जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को माल्यार्पण भी किया गया है। भीमराव अंबेडकर संविधान संरक्षक थे। भारतीय संविधान का निर्माण करने वाले एवं भारत रत्न बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर सबको बराबर का मान सम्मान दिलाने वाले बाबा साहब की जयंती में पूरे देश में एक तरफ से जनसैलाब निकल पड़ा क्योंकि बाबा साहब ने भेदभाव से दूर रहकर सभी धर्मों का सम्मान व सभी को एक समान अधिकार दिलाने का कार्य किया है और सभी भारत के लोगों को उनके निर्देशो और आदेशों का पालन करना चाहिए और संविधान के अनुसार ही सभी कार्य को किया जा सकते हैं।


















