अंकित सक्सेना
बदायूं। जनपद के नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में गत कुछ दिनों से साफ सफाई व स्वच्छता अभियान पूरी गंभीरता से चलाया गया। जहां दिन में विभिन्न आंबेडकर पार्कों, परिसर, मोहल्लों आदि की साफ सफाई की गई, वहीं रात में फौगिग आदि का कार्य भी सफलतापूर्वक कराया गया। सोमवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में बड़े धूमधाम, उत्साह, उमंग व राजकीय सम्मान के साथ जयंती मनाई गई।
बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर पालिका परिषद बदायूं, नगर पालिका परिषद ककराला, नगर पंचायत सखानू, नगर पंचायत मुड़िया, नगर पालिका परिषद बिल्सी, नगर पंचायत वजीरगंज, नगर पंचायत सैदपुर सहित विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में अध्यक्ष नगर नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, अधिशासी अधिकारियों, कर्मचारियों व बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।सभी ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया तथा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए उनके अतुलनीय योगदान के लिए उनको याद कर नमन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, अधिशासी अधिकारी, कर्मचारी सति बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।