एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। आर्य कन्या महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में डॉ. भीमराव अंबेडकर के भारतीय सामाजिक आर्थिक परिप्रेक्ष्य में विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर गीता शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं व्याख्याता प्रोफ़ेसर जगदीश नारायण पुरवार, अध्यक्ष वसुधा आर्थिक शोध संस्थान, प्रयागराज रहे उन्होंने अपने उद्बोधन में अंबेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विविध आयामों पर प्रकाश डाला एवं हमारे समाज में व्याप्त वर्ण व्यवस्था एवं विभिन्न आर्थिक नीतियों का उल्लेख करते हुए बाबा साहेब के भारतीय समाज के उत्थान में दिए गए योगदान पर चर्चा की।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में बाबा साहेब के व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनकी तीन विशेषताओं का उल्लेख किया कि वह हमेशा नीले रंग का कोट पहनते थे जिसका आशय था नीले रंग का आकाश जो की सभी का है और सब के लिए एक समान है। दूसरा वह हर वक़्त अपने जेब में एक क़लम रखना जो की युग बदलने की और इतिहास रचने की क्षमता रखता है एवं उनकी उठी हुई उंगली जिससे वह युवा पीढ़ी को उत्थान की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते थे। कार्यक्रम का संयोजन, संचालन, विषय प्रवर्तन एवं आभार ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अर्चना सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


















