-
डीएम की अध्यक्षता में बाढ़ स्टेरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी बॉदा जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बाढ स्टेरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुुई। बैठक में जिलाधिकारी ने 15 जून से 15 अक्टूबर, 2025 तक प्रतिदिन सम्भावित बाढ की निगरानी के रखने के सम्बन्ध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अत्यधिक वर्षा से माह अगस्त एवं सितम्बर माह में सम्भावित बाढ के दृष्टिगत सेन्ट्रल वाटर कमीशन से नदी में जल प्रवाह होने की प्रतिदिन सूचना ली जाए तथा उसके अनुसार आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। उन्होंने बाढ समिति का गठन किये जाने तथा रीवर फ्लड बैंक को मजबूत बनाये जाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारियों को 15 जून तक सभी नाले/नालियों की सफाई एवं कूडे के ढेरों की सफाई सुनिश्चित करायें।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर विद्युत तारों को ठीक किये जाने के निर्देश दिये। समस्त उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र के सम्भावित बाढ प्रभावित गॉवों का निरीक्षण कर बाढ से बचाव हेतु आवश्यक तैयारियां समय से कर लें। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में सम्भावित बाढ एवं जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए समस्त आवश्यक तैयारी बाढ राहत कैम्प, मोबाइल ट्वायलेट, पम्पिग सेट की व्यवस्था, मोटर वोट, नाविक/गोताखोरों की सूची तैयार करने आदि की व्यवस्थायें कर ली जाए। उन्होंने संचारी रोग से बचाव के लिए सभी नाले नालियों की सफाई कराये जाने तथा एन्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा राहत चौपाल का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये, जिसमें जन जागरूकता के द्वारा बाढ एवं आपदा की स्थिति में उसके प्रभाव को लोगों को जागरूक कर कम किया जा सके। बैठक में उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान की व्यवस्था एवं डीजल, पेट्रोल आदि की उपलब्धता रखने तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं बाढ चौकियों में मेडिकल टीमों को लगाये जाने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को सोलर लालटेन व जनसेट की व्यवस्था रखने तथा विद्युत की समुचित उपलब्धता कराये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर नहरों की सिल्ट सफाई व नहर पटरी मरम्मत का कार्य कराये जानेे तथा नहर के बधों को चेक कराये जाने एवं कन्ट्रोल रूम की स्थापना कराये जाने केे निर्देश सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। बाढ चौकियों को चेक करके सूची बनाये जाने तथा कर्मियों की तैनाती किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्षा के समय में आकासीय विद्युत के प्रभाव से बचने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किये जाने तथा बाढ की स्थिति में नाविकों एवं नावों तथा गोताखोरों की सूची मोबाइल नम्बर सहित तैयार रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण एवं पर्याप्त भूसा तथा चारे की व्यवस्था एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता रखनेे के निर्देश दिये। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ के समय हैण्डपम्पों एवं टंकियों में क्लोरीन की दवा की व्यवस्था रखने तथा मच्छरों/कीटनाशकों से बचाव हेतु एन्टीलारवा एवं आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


















