डीएम ने अपनी देख—रेख में करायी क्रॉप कटिंग

  • मोतीपुर के किसान ओमवीर के खेत में हुई वैज्ञानिक कटाई

एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने तहसील व विकास खंड लखीमपुर की ग्राम पंचायत मोतीपुर का पहुंची और पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत एक खेत में स्वयं की देख—रेख में क्रॉप कटिंग कराई। इस मौके पर डीएम ने किसान ओमवीर के खेत में पहुंचकर न केवल वैज्ञानिक पद्धति से गेहूं की फसल कटवाई, बल्कि कृषक से सीधी बातचीत कर खेती—बाड़ी से जुड़ी जमीनी समस्याओं को भी समझा। धान की उत्पादकता का आकलन करने के उद्देश्य से डीएम ने खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का 10-10-10 मीटर का समबाहु त्रिभुज प्लॉट चिन्हित कराया। इसके पश्चात सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। कटाई के उपरांत उपज का वजन कर, आवश्यक आंकड़े संकलित किए गए, ताकि किसानों को वास्तविक उपज के अनुसार मुआवजा दिलाया जा सके। इसमें 20 किलो 500 ग्राम फसल प्राप्त हुई। इस अवसर पर अपर सांख्यिकी अधिकारी लखनऊ मंडल हर्षित मिश्रा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीमा कंपनी के जिला समन्वयक आशीष अवस्थी, तहसील कोऑर्डिनेटर नवल ने पूरे क्रॉप कटिंग अभ्यास की बारीकी से निगरानी करते हुये जरूरी तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Blossoms School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS