-
देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाना हर देशवासी का कर्तव्य: अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि
-
बाबा साहब का लिखा संविधान हर देशवासी को अपना हक अधिकार और सम्मान देने का महाग्रन्थ है: विधायक गणेश चन्द्र
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। जिले में जगह—जगह संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुछ जगहों पर माहौल तनाव पूर्ण था जिसको पुलिस बल समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य बनाए रखा। वहीं धनघटा क्षेत्र में देश के संविधान निर्माता डा. अम्बेडकर की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर गांवों से लेकर क्षेत्र के अधिकांश कस्बों-बाजारों में डा. अम्बेडकर की जयन्ती समारोह हुआ।
इस दौरान डा. अम्बेडकर के अनुयाइयों ने जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन करके उनकी प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ प्रभातफेरी भी निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल लोग डा. अम्बेडकर अमर रहे जैसे नारे भी लगा रहे थे।
नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के मलौली में आयोजित अंबेडकर जयन्ती समारोह में एसडीएम धनघटा अरूण कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि और नगर पंचायत के ईओ उमेश पासी समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे स्थानीय विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने अंबेडकर प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर विधायक समेत उपस्थित सभी लोगों ने बारी-बारी से नमन किया।विधायक श्री चौहान ने कहा कि वह एक गरीब राजमिस्त्री परिवार में पैदा हुए थे। उनके पिता राजमिस्त्री का कार्य करते थे। बाबा साहब द्वारा संविधान में दिए गए हक और अधिकार की बदौलत समाज के अंतिम पंक्ति में होने के बावजूद आज वह विधायक बनकर सम्मान और अधिकार पा रहे हैं। विधायक ने डा. अंबेडकर के विचारों को सभी से आत्मसात करने की अपील करते हुए समाज में सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने का आह्वाहन किया। उसके बाद विधायक महुली क्षेत्र के छितौनी गांव में आयोजित अंबेडकर जयन्ती समारोह में भी शामिल हुए।
इस दौरान विधायक के साथ महुली मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता, संदीप उपाध्याय, ओंकार मद्धेशिया, संजय सिंह राठौर, जमशेद अहमद, सभासद राजन पांडेय, हरिवंश पांडेय, राजकुमार राय, सर्वेश पांडेय आदि लोग शामिल रहे।इसी क्रम में हैसर बाजार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीमलणि क्षेत्र में सेमरडाड़ी, सुरैना, धनघटा, मलौली, बड़गो, जयरामपट्टी, बहराडाड़ी आदि गांवों में आयोजित अंबेडकर जयन्ती समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ पहुंचकर बाबा साहब के विचारों को व्यक्त करते हुए। साथ ही कहा कि डॉ अम्बेडकर साहब की जयंती हर साल आएगी लेकिन बाबा साहब के मंत्र और विचारों पर अमल करने की जरूरत है। उनका सपना था कि सर्व समाज शिक्षित बने संगठित रहो और संघर्ष करे यह तीन मंत्र जीवन मे अपनाने से देश और समाज आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।
महुली क्षेत्र के भैंसहीजोत व सांखी में अंबेडकर जयंती ग्रामीणों के बीच तनाव व्याप्त था जिसकी सूचना पर एसडीएम धनघटा ने जयंती के पूर्व ग्राम सभाओं में जयंती मनाने को लेकर भनक लगते ही उपरोक्त स्थानों का भ्रमण कर जयंती को क्षेत्र में शान्तिपूर्वक मानने के लिए पुलिस मौके पर पहुंचकर निर्देशों के अनुपालन देर शाम तक थानाध्यक्ष महुली ने बन्धूपुर, सांखी के अलावा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया जिसके चलते सोमवार को अंबेडकर जयन्ती का पर्व धूमधाम से ग्रामीणों ने मनाया। पूरे क्षेत्र में शान्ति बनी रही और क्षेत्र में पुलिस गस्त बढा दी गई थी। सभी जनप्रतिनिधि और समाजसेवी पहुंचे जहां सर्वप्रथम अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल-माला अर्पित कर उन्हें नमन किया।
धनघटा तहसील की पुरानी बाग में आयोजित अंबेडकर जयन्ती समारोह को पुनः संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि डा. अंबेडकर द्वारा रचित संविधान की बदौलत ही समाज में सभी को आज उनका हक और अधिकार मिलने के साथ ही सभी को बराबरी का दर्जा मिल रहा है। समाज में छुआछूत और आपसी भेदभाव मिटाने को लेकर डा. अंबेडकर द्वारा किया गया प्रयास अविस्मरणीय है।
भाजपा के जिला महामंत्री गणेश पाण्डेय ने कहा कि हिन्दुत्व की रक्षा के लिए डा. अम्बेडकर द्वारा किया गया योगदान अविस्मरणीय है। डा. अम्बेडकर के प्रयास का ही नतीजा है कि आज हिन्दुत्व की पताका पूरे देश में लहरा रही है। डा. अम्बेडकर को हिन्दुत्व का पुरोधा करार देते हुए सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया।
जयन्ती समारोह में भाजपा जिलामंत्री अशोक कुमार उर्फ साधू यादव, सभासद सीमा चौहान, राजन पाण्डेय, हारून, राजेश चतुर्वेदी, रामकेस गौतम, राजू चौहान, अवधेश उपाध्याय, प्रदीप अग्रहरि, श्रीकान्त, संतोष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, वृजेन्द्र कुमार, सोमनाथ चौहान, राजेश चतुर्वेदी, श्याम सुन्दर, प्रदीप सैनी, सुनील समेत भारी संख्या में महिला-पुरूष नगरवासी शामिल रहे।
डा. अंबेडकर की जयन्ती पर धनघटा चौक पर सुबह ही नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा की अध्यक्षा रिंकूमणि ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभासदों के साथ मिलकर अंबेडकर जयन्ती मनाई और डा. अंबेडकर के चित्र पर फूल-माला अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान धनघटा चौक पर ही स्टाल लगाकर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा खुद सभी को मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ उनके प्रतिनिधि नीलमणि, सभासद अखिलेश पाठक, राजन पांडेय, पिन्टू कुमार, अभिनव, अवधेश उपाध्याय, अशोक कुमार उर्फ साधू यादव, सभासद सीमा चौहान, हारून आदि मौजूद रहे।
कटया गांव और कनैला ग्राम पंचायत में बड़े ही धूमधाम से अंबेडकर जयन्ती समारोह का आयोजन के साथ ग्रामीणों ने पूरे क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालकर डॉ साहेब के विचारों को लोगो के बीच जागरुक करने का कार्य किया। दोनों गांवों के प्रधान विजय प्रकाश गौतम और विनय प्रताप चन्द पुरे काफिले का संचालन स्वयं किया और कार्यक्रम मे पहुंचे लोगो को मिठाइयां खिलाकर लोगों को जयंती में शामिल होने को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं महर्षि वाल्मिक इण्टर कॉलेज में जयंती पर एक परीक्षा कराई गई थी जिसमें काफी छात्र—छात्राओं ने प्रतिभाग किया था तो छात्र—छात्राओं ने सफलता हासिल किया था।उनको मुख्य अतिथि की मौजूदगी में मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।